“मौसम एवं कृषि सम्बन्धी परामर्श सेवाएं किसानों के लिए लाभप्रद” के माध्यम से पश्चिमी चम्पारण, बिहार के नौतन ब्लाक के किसानों में सूचनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और किसानों नें स्थानीय कार्यकर्ता श्री रामसूरत के माध्यम से उन किसानों की एक सूची बनाकर जी. ई. ए. जी. कार्यालय के प्रेषित कराइ, जो इन सूचनाओं को प्राप्त करना चाहते थे| जे इ ए जी के कार्य क्षेत्र नौतन स्तित पांच गांवों के 200 किसान इस लेख की वजह से नवम्बर से मौसम सम्बन्धी सूचनाएं प्राप्त कर रहे हैं।